आईपीएल २०२४ शुरू हो गया है और कल पंजाब और दिल्ली के बीच तगड़ा मैच हुआ। इस दरमियान मैच शुरू होने से पहले अक्षर पटेल ब्रॉडकास्टिंग यूनिट से बातचीत कर रहे थे और इसी बीच अक्षर से सवाल किया गया कि पंजाब के खिलाफ खेलने में क्या फील हो रहा है? इसी का जवाब देते हुए अक्षर ने कहा कि पंजाब के लिए मैं पहले खेल चुका हूं और अब मैं इस टीम का हिस्सा नहीं हूं इसी वजह से मैं अपनी पुरानी टीम को हराने की पूरी कोशिश करूंगा। मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल, आईपीएल २०१४ में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा बने थे और अपने डेब्यू सीजन में ही इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था जिसकी वजह से इन्हें भारतीय टीम में भी डेब्यू का मौका दिया गया था। अक्षर पटेल आईपीएल २०१८ तक पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे और इस फ्रेंचाइजी के लिए इन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मगर आईपीएल २०१९ में ये दिल्ली की टीम का हिस्सा बन गए और उसके बाद से ये यहीं पर मौजूद हैं। हालांकि दिल्ली के लिए खेलते हुए भी इन्होंने शानदार खेल दिखाया है।