क्या-क्या तुम्हें सिखाऊं यार।
कितनी बात बताऊं यार।।
नादानी में डूब गए हो।
कैसे बाहर लाऊं यार ।।
झूठ तुम्हारा उछल रहा है ।
कैसे सत्य सुनाऊं यार।।
चलो तर्क के आगे चलकर ।
तुमसे कुछ बतियाऊं यार ।।
तूफानों का स्रोत कहां है।
कैसे तुम्हें बताऊं यार ।।
दक्षिण जाना ठीक नहीं है ।
आओ दिशा दिखाऊं यार ।।
क्रांतिकारियों के जीवन की ।
कैसे कथा सुनाऊं यार।।
आओ तुमको पूरे मन से।
गति विज्ञान पढ़ाऊं यार।।
मानवता की बात बताकर ।
अपना फर्ज निभाऊं यार।।
तुमको अपना सबकुछ सौंपूं।
और मुक्त हो जाऊं यार।।
जीवन के इस कठिन मोड़ पर।
केवल जनहित गाऊं यार।।
इस मौसम में खुशहाली का।
वातावरण बनाऊं यार ।।
एक साथ तुम बटन दबा दो।
स्वर्ग यहां मैं लाऊं यार।।
मिलकर मेरे साथ चलो तो।
सुख सुविधा सब लाऊं यार।।
-अन्वेषी