मुख्यपृष्ठग्लैमर‘भोला’ का क्या होगा?

‘भोला’ का क्या होगा?

बॉलीवुड फिल्मों का हाल पिछले कुछ दिनों से खस्ता ही चल रहा है। ऐसी कई फिल्में आईं , जिन्हें प्रमोशन के दौरान दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वे फ्लॉप हो गईं। ऐसे में इन फ्लॉप फिल्मों का हश्र देखते हुए अजय देवगन की आनेवाली फिल्म `भोला’ को लेकर अब यही सवाल किया जा रहा है कि आखिर `भोला’ का क्या होगा??? यह फिल्म ऑडियंस को कितनी भायेगी यह कह पाना अभी जरा मुश्किल है। बता दें कि इसी महीने दो हिंदी रीमेक ‘शहजादा’ और ‘सेल्फी’ जबरदस्त तरीके से पिट चुकी हैं। दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हश्र हुआ। ऐसे में इन फ्लॉप होती फिल्मों को देखते हुए `भोला’ स्टार्स को भी यही डर सता रहा है। हालांकि, ‘भोला’ पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। बॉलीवुड के लिए भी ये फिल्म बेहद अहम है। खैर, ‘भोला’ के ट्रेलर को तो खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन आनेवाले ३० मार्च को यह पता चल जाएगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटेगी या हिट होगी… वैसे बता दें कि ‘भोला’ साउथ की फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रिमेक है।

अन्य समाचार