कभी-कभी ट्रोलर्स बेवजह किसी भी एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर देते हैं फिर चाहे इसमें एक्ट्रेस की गलती हो या न हो! दरअसल, पिछले कई दिनों से ट्रोलर्स मिसेस मल्होत्रा यानी कियारा आडवाणी के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। एक्ट्रेस की जब से शादी हुई है लोग उन्हें `नई दुल्हन की तरह न लगने’ को लेकर हमेशा ट्रोल कर रहे हैं। कभी उनके स्टाइल को लेकर तो कभी उनके कपड़ों को लेकर। लेकिन इस बार तो ट्रोलर्स ने हद ही कर दी। हमेशा की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। वजह भी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल, इस बार उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में सिद्धार्थ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्टर ने जो जीन्स पहनी हुई थी उसके पीछे टैग लटक रहा था शायद वो उसे निकालना भूल गए। बस, फिर क्या थे। फोटो वायरल होते ही लोग कियारा को ट्रोल करने लगे, जहां कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि कियारा सिद्धार्थ का ध्यान नहीं रख रही हैं और उन्होंने भी इस टैग को नोटिस नहीं किया। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कियारा सिद्धार्थ का ध्यान भटका रही हैं और यही वजह है कि वो इस चीज को नोटिस नहीं कर पाए! अब आप बताइए, भला इसमें बेचारी कियारा का क्या कसूर है…???