मुख्यपृष्ठनए समाचारवसई-वज्रेश्वरी मार्ग पर चल रही एसटी बस का पहिया निकला

वसई-वज्रेश्वरी मार्ग पर चल रही एसटी बस का पहिया निकला

राधेश्याम सिंह / विरार

वसई-पूर्व में वज्रेश्वरी-वसई के बीच चलने वाली एसटी बस का एक पहिया अचानक निकल जाने की घटना घटी है। इस बस में 30 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस चालक ने सतर्कता बरतते हुए बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वसई-पूर्व के ग्रामीण इलाकों में एसटी कॉर्पोरेशन की बसें चलती हैं। शनिवार दोपहर को एसटी बस वज्रेश्वरी से वसई यात्रियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही बस पारोल गांव के पास पहुंची, अचानक बस के आगे का एक पहिया ढीला हो गया। पहिया डगमगाने लगा और यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ पलों के लिए यात्रियों को डर लगा कि बस का संतुलन बिगड़ जाएगा और हादसा हो जाएगा। हालांकि, बस चालक की सतर्कता की वजह से बस चालक ने तुरंत बस रोकी और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। दिलचस्प बात यह है कि जिस जगह यह घटना हुई, वह मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ ही किलोमीटर दूर है। नागरिकों ने कहा कि अगर यह घटना राजमार्ग पर तेज गति से होती, तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी। इस घटना के बाद यात्रियों ने एसटी प्रशासन के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है। यात्रियों की मांग है कि पुरानी और खतरनाक बसों को हटाकर नई और सुरक्षित बसें उपलब्ध कराई जाएं। यात्रियों ने यह भी कहा है कि प्रशासन को इस घटना पर ध्यान देना चाहिए और तत्काल कदम उठाने चाहिए। इससे पहले 25 जुलाई 2024 को वसई अर्नाला मार्ग पर यात्रा करते समय वाघोली में एसटी बस का पहिया निकलने की घटना हुई थी।

अन्य समाचार

रहमते नजर

भ्रम