मुख्यपृष्ठनए समाचारबिटिया प्रेमी के साथ भागी तो पिता ने फांसी लगाकर कर ली...

बिटिया प्रेमी के साथ भागी तो पिता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

पिता का शव लेकर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका

जौनपुर। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है पिता की मौत के बाद एक बेटी ने पिता का शव लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई और हंगामा शुरू हो गया, प्रेमिका के परिजन प्रेमी से शादी कराने की मांग किया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घंटों हंगामा, पंचायत के बाद भी प्रेमी के परिजन शादी को राजी नहीं हुए तो लड़की के घर वालों ने हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया।

जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव जगन्नाथ यादव की बेटी का पड़ोसी युवक के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था, इसकी जानकारी होने पर दोनों परिवार लोग शादी करने के लिए राजी हो गए थे। दो दिन पूर्व वह प्रेमी के साथ फरार हो गई, बेटी के भागने से परेशान पिता जगन्नाथ यादव ने घर के बगल में स्थित बाग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पिता की मौत की खबर सुनकर बेटी रात में अपने घर लौटकर आ गयी।

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लौटा तो प्रेमिका के घर वाले शव को प्रेमी के घर रखकर विवाह की मांग करने लगे। प्रेमी के घरवाले शादी करने से इंकार किया तो प्रेमिका ने प्रेमी के घरवालों पर अपने पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया ।

लड़की का आरोप है कि दो दिन पूर्व प्रेमी ने अपने तीन साथियों के साथ चार पहिया वाहन से मुझे जबर्दस्ती जौनपुर लेकर गया मुझे मारापीटा यहां उसके परिवार वाले मेरे पिता की हत्या कर दिया।

इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि जगन्नाथ यादव ने 24 सितम्बर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया था लेकिन मृतक के परिजन उसकी बेटी की शादी कराने का दबाव बना रहे थे, दूसरा पक्ष तैयार नही हुआ तो समझाबुझाकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया, लड़की के परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

अन्य समाचार