मुख्यपृष्ठनए समाचारबावनकुले कब से ज्योतिषाचार्य हो गए? ...‘कमल’ के प्रचार पर भड़के भुजबल

बावनकुले कब से ज्योतिषाचार्य हो गए? …‘कमल’ के प्रचार पर भड़के भुजबल

सामना संवाददाता / मुंबई
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार लोकसभा और विधानसभा में कमल का प्रचार करेंगे, यह बयान भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दिया था। बावनकुले के इस बयान के बाद छगन भुजबल ने तंज कसा है। अजीत पवार गुट के अन्न व नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बावनकुले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बावनकुले को सब कुछ दिखाई देता है, उन्हें भूत, भविष्य दिखाई देता है, वे पंडित और ज्योतिष कब हो गए, यह मेरे समझ में नहीं आ रहा है। अजीत पवार राकांपा के नेता हैं, इसके साथ उपमुख्यमंत्री हैं, इसलिए वे राकांपा का प्रचार करेंगे। अजीत पवार महीनेभर पहले राकांपा से बगावत करके अलग गुट की स्थापना की।
अजीत पवार ने एनसीपी के कई विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के साथ मिलकर एनसीपी पार्टी पर भी दावा किया है। इन नेताओं के साथ वे महायुति में शामिल हो गए हैं और सत्ता में सहभागी हुए। अजीत पवार वर्तमान में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उक्त बयान दिया है। बावनकुले ने कल (रविवार, ३० जुलाई) परभणी के पाथरी में मीडिया से बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अजीत पवार आगामी लोकसभा चुनाव में कमल के लिए प्रचार करेंगे। बावनकुले के बयान से तरह-तरह की राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा भी शिंदे गुट और अजीत पवार गुट का प्रचार करेगी।

अन्य समाचार

बोले तारे