मुख्यपृष्ठखेलजब ट्रकवाले से भिड़े गंभीर

जब ट्रकवाले से भिड़े गंभीर

अपने शांत और कूटनीतिक स्वभाव के लिए पहचाने जानेवाले गौतम गंभीर को एंग्री यंगमैन कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। दरअसल, गौतम गंभीर आज टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं और उनके साथी खिलाड़ी आकाश चोपड़ा हिंदी कमेंट्री के सबसे फेमस कमेंटेटर हैं। इन दोनों की क्रिकेट की शुरुआत लगभग साथ-साथ ही हुई थी। आकाश चोपड़ा ने हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए बताया कि गौतम गंभीर की एक बार बीच सड़क पर ट्रक ड्राइवर के साथ तीखी बहस हो गई। बकौल चोपड़ा, ‘वह हमेशा से ही ऐसे रहे हैं। अपने खेल के प्रति बहुत मेहनती हैं। थोड़ा गंभीर लेकिन बहुत रन बनाते हैं। वह हमेशा अपने दिल की बात करते हैं। मानसिकता के लिहाज से वह बहुत जल्दी गुस्से में आ जाते हैं, लेकिन हर किसी का अपना अलग व्यक्तित्व होता है। गंभीर एक बार दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर से झगड़ पड़े थे। उन्होंने अपनी कार से बाहर निकलकर ट्रक पर चढ़कर ड्राइवर का कॉलर पकड़ लिया था, क्योंकि ड्राइवर ने गलत मोड़ लिया था और गालियां दे रहा था। मैं कह रहा था कि ‘गौती, तुम क्या कर रहे हो?’ वो ट्रक ड्राइवर है और तू इत्ता सा है।’

अन्य समाचार