मुख्यपृष्ठनए समाचारजलील किया तो टीचर की बाइक जला दी...कस्टडी में स्टूडेंट

जलील किया तो टीचर की बाइक जला दी…कस्टडी में स्टूडेंट

राजेश सरकार / प्रयागराज

यूपी के प्रयागराज में जवाहर नवोदय विद्यालय के टीचर और स्टूडेंट के बीच अदावत का मामला सामने आया है। स्टूडेंट को प्रयागराज की मेजा पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। स्टूडेंट ने पुलिस को बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा के टीचर अभिषेक सिंह उससे बहुत जलन रखते थे और कभी सार्वजनिक रूप से तो कभी अकेले में अपमानित करते रहते थे। टीचर के इस व्यवहार से स्टूडेंट बहुत परेशान हो गया था और गुस्से में टीचर की मोटरसाइकिल जलाने के उद्देश्य से रात्रि में आग लगा दी थी। मेजा पुलिस ने बताया कि छात्र आयुष वर्धन पाण्डेय पुत्र श्री शिवा शंकर पाण्डेय निवासी भैरोपुर नवाबगंज प्रयागराज को शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय से कस्टडी में लिया गया। उसके विरुद्ध धारा 326(जी) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वांछित अभियुक्त आयुष वर्धन पाण्डेय पुत्र को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। टीचर अभिषेक सिंह के प्रार्थना पत्र के मुताबिक, छात्र ने बाइक तथा विद्यालय की पूरी बिल्डिंग को आग से उडाने/जलाने की नीयत से बाइक जलाई थी। आयुष वर्धन पाण्डेय ब्लैक बिल्डिंग शिवालिक हाउस जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में ही रहता है, उसकी उम्र 18 वर्ष है।

अन्य समाचार