मुख्यपृष्ठग्लैमरजब जैक्सन ने दी दरवाजे पर दस्तक

जब जैक्सन ने दी दरवाजे पर दस्तक

इन दिनों केबीसी १६ का प्रसारण शुरू है और उसमें हॉट होस्ट बिग बी काफी दिलचस्प किस्से परोस रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन ने एक बार गलती से न्यूयॉर्क में उनके होटल रूम के दरवाजे को खटखटाया था। उन्होंने कहा, ‘मैं लगभग बेहोश हो गया था लेकिन जैसे-तैसे खुद को संभाल लिया था…जब वह अपने कमरे में चले गए तो उन्होंने मुझे बुलाया। फिर हमने बैठकर बातचीत की थी।’ इसी तरह एक प्रतिभागी ने पूछा कि आपने कुछ खरीदने से पहले प्राइस टैग देखा है? इस पर उन्होंने लंदन में शॉपिंग का किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘टाई देख रहा था…दुकानदार ने बड़े ही रुखेपन से कहा कि यह १२० पाउंड (करीब १३,००० रुपए) का है। मैंने उसकी तरफ देखा और कहा कि १० टाई पैक कर दो।’

अन्य समाचार