उधार मांगना अच्छी बात नहीं है। मगर कभी-कभी ऐसा वक्त आ जाता है कि बड़े लोगों को भी उधार लेना पड़ जाता है। ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा बिग बी अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सुनाया है। मामला काफी दिलचस्प है। बिग बी से एक पॉवरफुल शख्स ने उधार लिया था। वे कोई और नहीं बल्कि दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा थे। बिग बी ने कहा, ‘हम जहाज से लंदन गए थे। वहां उन्हें (टाटा) जो लोग लेने आए थे, वे चले गए होंगे, इसलिए वह कॉल करने फोन बूथ पर गए फिर वापस आकर उन्होंने मुझसे पूछा, ‘अमिताभ क्या मुझे कुछ पैसे उधार दे सकते हो? मेरे पास पैसे नहीं हैं’! मैं हैरान रह गया था।’