सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य की शिंदे सरकार वैसे तमाम बड़ी योजनाओं की घोषणा कर रही है लेकिन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को खराब सामान दिए जाने के आरोप भी लग रहे हैं। सरकारी राशन सहित सरकार की ओर से दिए जाने वाली तमाम सामग्री में गड़बड़ियां पाई जा रही है। हाल ही में विकलांग लोगों को एक योजना के तहत वितरित किए गए ई रिक्शाओं में भी खामियां सामने आ रही हैं। विकलांगों को दिए गए सरकारी ई रिक्शा वितरण के ठीक एक दिन बाद ही खराब हो गया। तो प्रहार संगठन के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू इतना भड़क गए की अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। सरकार की ओर से खराब रिक्शा दिए जाने को लेकर प्रभावित लाभार्थियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। विकलांगों का मानना है कि सरकार ने उन्हें मूर्ख बनाया है।
पहले ही दिन ई-रिक्शा बंद होने पर बच्चू कडू ने सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
बता दें कि प्रदेश में ई-रिक्शा वितरित किए जा रहे हैं। कुछ ठिकानों पर वितरित हो चुके हैं तो कुछ जिलों में वितरित किया जाना बाकी है। लेकिन पहले ही दिन कई रिक्शा बंद पड़ जा रहे हैं। संभाजीनगर के एक गेस्ट हाउस में कुछ लोगों ने बच्चू कडू से उक्त शिकायत की। उस वक्त वहां कुछ अधिकारी भी मौजूद थे। उसी दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया।