मुख्यपृष्ठनए समाचारपति ने नहीं दिलाई साड़ी तो बात तलाक तक आई!

पति ने नहीं दिलाई साड़ी तो बात तलाक तक आई!

इस दुनिया में भी बड़े अजीब तरह के लोग रहते हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि भला ऐसा भी कभी हो सकता है क्या? यूं तो पति-पत्नी के बीच तलाक के कई कारण सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार तलाक का जो कारण सामने आया है उसे सुनकर तो सभी की हंसी छूट जाएगी। दरअसल, आगरा की एक महिला अपने पति को पुलिस स्टेशन ले गई क्योंकि वह उसके लिए साड़ी नहीं खरीद पाया और तलाक की मांग कर बैठी। महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत परिवार परामर्श केंद्र में की, जहां असामान्य शिकायत को तब निपटाने के लिए निर्देशित किया गया। जब यह तीखी बहस में बदल गई। २०२२ से शादीशुदा इस जोड़े के बीच छोटी-छोटी बातों पर अक्सर बहस होती रहती है। पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र को अपनी समस्या बताई और दावा किया कि उसका पति शारीरिक रूप से हिंसक था। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी पर देर रात को अजीबोगरीब समय पर फोन करने का आरोप लगाया। परामर्श सत्रों के दौरान मध्यस्थों ने विवाह में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया। निर्णायक मोड़ तब आया जब पति ने अपनी पत्नी की मांगों को स्वीकार कर लिया।

अन्य समाचार