मुख्यपृष्ठनए समाचारजब जमीन उगलने लगी चांदी के सिक्के...!

जब जमीन उगलने लगी चांदी के सिक्के…!

  • बोरबेल की खुदाई में पानी से पहले निकला खजाना

सामना संवाददाता / लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ के बाजारखाला स्थित भदेवा में टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे इलाके में बने मकान में बोरिंग करने के लिए हो रही खुदाई के दौरान जमीन चांदी के सिक्के उगलने लगी। बोरबेल की खुदाई में पानी से पहले खजाना निकलने लगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी दौरान मजदूरों को सिक्कों से भरा एक मटका मिला। मटके में चांदी से भरे सिक्के थे। इसके बाद मजदूर और ठेकेदार ने आपस में सिक्के बांट लिए और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि ‘मजदूर व ठेकेदार सिक्कों को जेबों में भरकर भाग निकले। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि ठेकेदार के पास लगभग २०० से ज्यादा चांदी के सिक्के हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जब दोबारा खुदाई कराई तो उसमें भी सिक्के निकले। बताया गया कि सिक्का लेकर भागे मजदूरों और ठेकेदार से भी पुलिस पूछताछ कर उनके पास से भी सिक्कों को बरामद करेगा। फिलहाल, इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, ‘खुदाई के दौरान एक मकान में मटके में चांदी के सिक्के निकले हैं। सिक्कों को मजदूर व ठेकेदारों ने आपस मे बांट लिया और भाग निकले। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

अन्य समाचार