– हमनाम होने का मिला फायदा और हासिल कर लिए चौदह हजार से ज्यादा वोट
– सियासत के रोचक किस्से
विक्रम सिंह / सुलतानपुर
लोकतंत्र में जब चुनाव आते हैं, तो अजब-गजब और तमाम रोचक नजारे व घटनाएं देखने-सुनने को मिलती हैं। इनमें कुछ महज मनोरंजन का विषय बनकर रह जाती हैं तो कुछ ऐसी भी होती हैं, जो अमिट छाप छोड़ इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं। ऐसा ही एक प्रसंग है सन २०१४ के आम चुनाव का। गांधी परिवार के चश्म-ओ-चिराग (मेनका गांधी व स्व.संजय गांधी के बेटे) वरुण गांधी अपने पिता स्व.संजय गांधी की कर्मस्थली सुलतानपुर से लोकसभा के चुनावी समर में उतर पड़े। समर्थकों के साथ उन्होंने पूरे जोश-ओ-खरोश से नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। अभी उन्होंने चुनावी सभाएं और जनसंवाद शुरू ही की थीं कि उन्हीं का एक ‘नामराशि’ युवक हरियाणा राज्य के सीकर जिले से चुनाव लड़ने यहां आ पहुंचा। उसका भी नाम वरुण गांधी ही था। उसने भी निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी जंग में ताल ठोंक दी। यह भी संयोग ही है कि उसे चुनाव निशान मिल गया ‘गुलाब का फूल’। अब मेनका के बेटे वरुण गांधी ‘कमल’ पर और उन्हीं के नामराशि सीकर निवासी निर्दल प्रत्याशी वरुण गांधी गुलाब के फूल पर एक-दूसरे के विरुद्ध आमने-सामने आ गए। बस मामूली अंतर था दोनों के नाम में। मेनका-संजय के बेटे वरुण के नामांकन पत्र में उनका पूरा नाम ‘फिरोज वरुण गांधी’ अंकित था, लेकिन दोनों के नाम वरुण गांधी होने से मतदाताओं में भ्रम पैदा होना स्वाभाविक था। एक और रोचक तथ्य..पर्चा दाखिले के बाद निर्दल वरुण मतदान और परिणाम आने तक कभी क्षेत्र में नजर नहीं आए। यानी सिर्फ नामांकन किया और वापस घर लौट गए, जबकि फिरोज वरुण क्षेत्र में डटे रहे। उन्होंने करीब पौने दो लाख मतों के अंतर से निकटतम बसपा प्रत्याशी को शिकस्त देकर जीत तो हासिल कर ली, लेकिन उनके हमनाम निर्दल वरुण ने भी बगैर चुनाव प्रचार चौदह हजार इक्कीस मत हासिल कर लिए। उस वक़्त भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे करुणा शंकर द्विवेदी व डॉ. सीताशरण त्रिपाठी बताते हैं कि जिस अंदाज में निर्दल प्रत्याशी ‘वरुण गांधी’ मैदान में उतरे थे। उससे ऐसा ही प्रतीत होता है कि वे वोटकटवा रणनीति का हिस्सा थे, क्योंकि वे कभी राजनीतिक क्षेत्र में नजर नहीं आए।