मुख्यपृष्ठखेलकब भरेगी कोहली की झोली?

कब भरेगी कोहली की झोली?

एक बार फिर विराट कोहली की टीम आरसीबी का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना, सपना ही रह गया। ऐसे में क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अब इस हार के साथ ही विराट के लिए आरसीबी छोड़ने का वक्त आ गया है। इसे टीम का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि १५ पारियों में ७४१ रन, टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोरर… इसके बावजूद विराट को एक बार फिर निराशा मिलना, वाकई उनके पैंâस के लिए दुखदायी है। बता दें कि २००८ में आईपीएल के पहले सीजन से ही विराट बेंगलुरु का हिस्सा हैं और आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने अभी तक सभी सीजन में सिर्फ एक ही टीम के लिए खेला है, जहां इसके लिए कोहली और बेंगलुरु की खूब तारीफ होती है तो वहीं अक्सर इसको लेकर उनका मजाक भी उड़ता है कि इतने सालों में भी वो खिताब नहीं जीत सके हैं। कई बार इसकी वजह कोहली की कप्तानी और प्रâेंचाइजी पर उनके असर को बताया जाता है तो कई बार पूरी प्रâेंचाइजी के तौर-तरीकों पर ही सवाल उठ जाता है। अब वजह जो भी हो लेकिन सच यही है कि कोहली की झोली खाली ही है। ऐसे में ये सवाल उठा खड़ा होता है कि आखिर कोहली की झोली आईपीएल ट्रॉफी से कब भरेगी…?

अन्य समाचार