सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयुक्त मुंबई दौरे पर आ रहे हैं। देश के एक बड़े राज्य महाराष्ट्र में चुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन राज्य में पूर्णकालिक चुनाव आयुक्त नहीं है। क्या किसी को पता है कि राज्य का नया चुनाव आयुक्त कौन है? और उनकी नियुक्ति कब हुई? ऐसे ही कई सवालों की कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने सोशल नेटवर्विंâग साइट ‘एक्स’ के जरिए राज्य सरकार पर झड़ी लगा दी।
राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त यू.पी.एस. मदान ५ सितंबर को रिटायर हो गए। महायुति सरकार वर्तमान मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को स्वेच्छा से सेवानिवृत्त करने के बाद मदान की सेवानिवृत्ति से खाली हुए पद पर सुजाता सौनिक को नियुक्त करने की योजना बना रही है। इस पृष्ठभूमि में आदित्य ठाकरे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है।
एक्स पर पोस्ट में क्या कहा?
फिलहाल आयोग के सचिव भारत के दूसरे क्रमांक के बड़े राज्य में चुनाव का कामकाज देखेंगे। हालांकि, इतने बड़े राज्य में चुनाव होगा। ऐसे में पूर्णकालिक आयुक्त क्यों नहीं? राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल ५ सितंबर को समाप्त हो गया और शासन ने उनकी जगह लेने के लिए वर्तमान मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। फिलहाल हम फिर से सुन रहे हैं कि मुख्य सचिव पर इस्तीफा देने का दबाव है। आपके पास तबादला करने की ताकत है, लेकिन वैसा करने की हिम्मत नहीं है। फिर उन पर सेवा निवृत्ति के लिए दबाव क्यों डाल रहे हो? चुनाव आयुक्त इस सप्ताह महाराष्ट्र के दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन राज्य के पास मुख्य चुनाव आयुक्त नहीं हैं। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन, लेकिन राज्य का चुनाव एकसाथ नहीं करा सकते हैं… अरेरे, आयुक्त भी नहीं नियुक्त कर सकते हैं।’