मुख्यपृष्ठनए समाचारभ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति की कब होगी जांच? ...सुषमा अंधारे का ‘घाती’...

भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति की कब होगी जांच? …सुषमा अंधारे का ‘घाती’ सरकार पर हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में शिक्षा क्षेत्र में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। जलगांव में कई स्कूलों में पुराने रिकॉर्ड दिखाकर नए शिक्षकों की भर्ती की गई है। इस मामले को उजागर होने के बाद जहां सरकार की मुसीबत बढ़ गई है, वहीं विपक्ष आक्रामक हो गया है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की उपनेता सुषमा अंधारे ने शिक्षा घोटाले को लेकर शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर का घेराव किया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर कब कार्रवाई करेगी। सुषमा अंधारे ने इस पर शिक्षा मंत्री से सवाल किया है कि भ्रष्ट सरकार के मंत्री दीपक केसरकर भ्रष्ट अधिकारियों को कब तक बचाएंगे। उन्होंने अधिकारियों के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी के बारे में बोलते हुए पूछा है कि इन अधिकारियों की जांच कब होगी? उन्होंने कहा कि यह कैसे जालसाज लोग हैं, जो महाराष्ट्र के खजाने को लूटकर सरकार को चपत लगा रहे हैं। अंधारे के आरोप से घबरायी सत्तापक्ष सकते में आ गया है। शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बता दें कि महाराष्ट्र को हिलाकर रख देने वाला एक शिक्षा घोटाला सामने आया है। इसके जरिए महाराष्ट्र के खजाने पर डाका डालने वाला काम किया गया है। जलगांव और अमलनेर शहर में शिक्षा घोटाला हुआ है।

अन्य समाचार