मुख्यपृष्ठनए समाचारआंदोलनकारियों पर दर्ज केस कब वापस लेंगे? ...आदित्य ठाकरे का ‘ईडी’ सरकार...

आंदोलनकारियों पर दर्ज केस कब वापस लेंगे? …आदित्य ठाकरे का ‘ईडी’ सरकार से सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
बदलापुर में बच्चियों पर हुए अत्याचार के मामले में फंसे घातियों के बारातियों को बचाने के लिए क्या नराधम का एनकाउंटर किया गया? इस तरह का सवाल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वास्तव में न्याय मिलने के बाद आरोपी को भरी चौक पर फांसी दी जानी चाहिए थी। आदित्य ठाकरे ने यह भी सवाल पूछा कि इस कृत्य के खिलाफ और आरोपी को सजा दिलाने के लिए बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करनेवाले आंदोलनकारियों पर लगे आरोप कब वापस लिए जाएंगे?
बदलापुर में यौन शोषण के आरोपी का एनकाउंटर संदेह के घेरे में है। इसे लेकर कई लोग संशय व्यक्त कर रहे हैं। इसे लेकर आदित्य ठाकरे ने भी सवाल किया है कि एनकाउंटर के दौरान क्या आरोपी के हाथ में हथकड़ी थी? क्या उसका चेहरा काले कपड़े की टोपी से ढंका था? पुलिस वैन में वास्तव में क्या घटित हुआ? आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज करने में पुलिस ने ७ दिन लगाए। कहीं इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने के लिए एनकाउंटर तो नहीं किया गया? उन्होंने यह भी सवाल किया है कि इस घटना की अनदेखी करनेवाले संबंधित स्कूल के ट्रस्टी आप्टे को बचाने की तो कोशिश नहीं चल रही है?
वामन म्हात्रे को कब करेंगे गिरफ्तार?
इस अत्याचार के खिलाफ बदलापुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे आंदोलन का कवरेज कर रही एक महिला रिपोर्टर को ‘घाती’ गुट के पदाधिकारी वामन म्हात्रे ने कहा था कि तू ऐसी खबरें कर रही है, मानो तेरे साथ ही बलात्कार हुआ है। इस मामले में ‘घाती’ गुट के म्हात्रे पर विनयभंग और एट्रोसिटी का मामला दर्ज किया गया है। इस म्हात्रे को कब गिरफ्तार करेंगे? इस तरह का सवाल भी आदित्य ठाकरे ने किया है।

प्रतिमा से ज्यादा हेलिपैड पर खर्च
आदित्य ठाकरे ने स्पष्ट किया कि मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की ढही प्रतिमा के निर्माण में हुए खर्च से अधिक उसके उद्धाटन के दौरान मोदी के हेलीपैड पर किया गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में तैयार की गई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा सुरक्षित है। हालांकि, महाराष्ट्र में बनाई गई शिवराय की प्रतिमा ढह जाती है।

अन्य समाचार