मुख्यपृष्ठनए समाचारकब सुधरेगी एक्सप्रेस ट्रेनों की हालत? ...जान जोखिम में डालकर यात्री कर रहे...

कब सुधरेगी एक्सप्रेस ट्रेनों की हालत? …जान जोखिम में डालकर यात्री कर रहे हैं यात्रा

वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो 
वंदे भारत, बुलेट ट्रेन को लेकर यात्रियों में नाराजगी
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में लोकल ट्रेनों की हालत जहां बद से बदतर है तो वहीं यूपी-बिहार जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की स्थिति और भी बदहाल है। यात्री जान हथेली पर रखकर यात्रा कर रहे हैं। लोग अपने गांव जाने के लिए जान तक की परवाह नहीं कर रहे हैं। पर्याप्त ट्रेनें नहीं होने की वजह से लोग गेट पर लटककर अपनी जान को जोखिम में डालकर गांव जाने को तैयार हैं। सोशल मीडिया में हुआ दिल दहला देने वाला विडियो वायरल हो रहा है। साथ ही लोग वंदे भारत और बुलेट ट्रेन को लेकर नाराजगी भी जता रहे हैं।
मरने से भी नहीं डर रहे लोग 
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन स्टेशन से प्लेटफॉर्म को छोड़ रही है। इस दौरान दो महिलाए और एक पुरुष चलती ट्रेन में ट्रैक की तरफ से से चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रेन पहले से ही यात्रियों से भरी हुई है, लेकिन दोनों महिलाएं और पुरुष ट्रेन में जद्दोजहद करते हुए दिखाई दे रहे हैं और आखिर में वो चढ़ भी जाते हैं। उनके पास सामान भी है। जिस तरफ से वे ट्रेन में चढ़ रहे थे अगर उस तरफ से ट्रेन आती हो कुछ भी हो सकता था।
यात्रियों ने उठाए सवाल 
एक शख्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत और बुलेट ट्रेन की बात करते हैं, जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों की ऐसी हालत है। लोग अपने गांव जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है। यात्री अपने गांव जाने की चाहत में किसी भी तकलीफ को सहने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री और रेलवे केवल रेलवे की हालत सुधारने के बड़े बड़े दावे करते है जबकि स्थिति काफी दयनीय है। वहीं ट्रेनों में ७२ सीट होने के बावजूद ३०० वेटिंग एलाइड है। ऐसा नियम दिमाग के परे है।

अन्य समाचार