– नमाज नहीं पढ़ने पर करता था प्रताड़ित
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नाम बदलकर किसी लड़की फंसाने और उसका धर्म परिवर्तन कारवाने, लड़की को प्रताड़ित करने का मामला सामने आता रहता है। राज्य में पूरी तरह जहर की तरह पैâल चुके इस लव जिहाद को रोकने में योगी सरकार नाकाम साबित हो रही है। अब आम जनता के मन में ये सवाल उठने लगा है कि आखिर राज्य से ये जहर कब खत्म होगा।
बता दें कि फतेहपुर जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। शादाब नाम के मुस्लिम शख्स पर आरोप है कि ५ साल पहले उसने अपना नाम राजा पाल बताकर पहले हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसे भगाकर फतेहपुर ले आया। यहां किराए के एक मकान में रखा। दो बच्चे पैदा होने के बाद जब बड़े बेटे का खतना कराने की बात कही तो शादाब की पोल खुल गई। हिंदू लड़की ने बेटे का खतना कराने से मना किया तो उसे जबरन गौमांश खिलाया साथ ही नमाज नहीं पढ़ने पर उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया।
इस दौरान शादाब एक एक्सीडेंट में जख्मी हो गया तो महिला घर से बाहर निकली और हिंदूवादी संगठन के संपर्क में आने के बाद कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी। घटना थाना कोतवाली के आबूनगर मोहल्ले की है। पीड़ित हिंदू लड़की ने बताया कि वह बदायूं जिले की रहने वाली है। पांच साल पहले वह दिल्ली में एक कारखाने में काम करती थी, तभी उसकी मुलाकात मोहम्मद शादाब से हुई थी। उसने अपना नाम राजा पाल बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाई। शादाब ने अपना धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाया और उसे भगाकर फतेहपुर ले आया। यहां एक किराए के मकान में उसे रखा था, जबकि वह मूलरूप से बांदा के हरदौली गांव का रहने वाला है। फतेहपुर में इसका ननिहाल भी है, यहां उसने दो बच्चो को जन्म दिया। पहला बेटा जब चार साल का हुआ तो उसका प्रेमी मोहम्मद शादाब खतना कराने के लिए दबाव बनाने लगा। जब उसकी पोल खुल गई तो वह उसे गोमांस खिलाकर प्रताड़ित करने लगा। विरोध करने पर उसे बेरहमी से मारा-पीटा।