आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने रविवार को बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने पूछा कि १५-१५ लाख रुपए, पक्का मकान, किसानों की दोगुनी आय और सालाना दो करोड़ नौकरी के वादे का क्या हुआ। संजय सिंह ने देश की बढ़ती महंगाई पर तीखा प्रहार करते हुए देश के पीएम मोदी की बोलती बंद कर दी है। संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने ३०० यूनिट प्रâी बिजली, ५० हजार सरकारी नौकरी, शानदार स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और काला धन बढ़ाने का काम किया। संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मोदी सरकार के कामकाज का ब्योरा मांगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार उद्योगपति गौतम अडानी के लिए काम करती है।