मुख्यपृष्ठनए समाचारसंसद में कहां से आए लाठी और डंडे? ... कांग्रेस नेता दिग्विजय...

संसद में कहां से आए लाठी और डंडे? … कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का आरोप …भाजपाई सांसदों ने की ‘डंडागीरी’

– सुनियोजित था संसद का ‘संग्राम’
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
संसद के गेट पर कल काफी लाठी और डंडे जमा हो गए थे। इन्हें लेकर आए भाजपा सांसद संसद में ‘डंडागीरी’ पर उतर आए थे। इससे साफ है कि कल संसद का ‘संग्राम’ सुनियोजित था। दिग्विजय सिंह ने इसका खुलासा करते हुए कहा, ‘हम अडानी मुद्दे को लेकर रोजाना यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ अमित शाह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मार्च कर रहे थे। मकर द्वार पर भाजपा सांसद डंडा लेकर इकट्ठा हो गए। संसद में डंडा लेकर आने की इजाजत वैâसे दी गई? मकर द्वार पर हम पर हमला हुआ। हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नीचे गिर गए और उनके चोट लगी है। मगर इसके बाद भाजपा ने पूरे मामले को उलट दिया और राहुल गांधी पर आरोप लगा रही है।
राहुल गांधी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज
किया गया है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने धारा १०९, ११५, ११७, १२५, १३१ और ३५१ के तहत शिकायत दी है। धारा १०९ हत्या का प्रयास है, धारा ११७ स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है’।

भाजपा सांसद ने राहुल को धमकाया
प्रदर्शन कर रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भाजपा सांसद ने धमकाया। राहुल ने कहा कि वे लोग मुझे धक्का दे रहे थे और धमकी रहे थे। हम लोग सीढ़ियों पर खड़े थे। राहुल का कहना है कि वैâमरे में सब वैâद है। खड़गे जी के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। हालांकि, हमें धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता है।

खड़गे संग हाथापाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं अपने ऊपर हुए हमले और उस पर जांच की मांग करते हुए स्पीकर को पत्र लिख रहा हूं। यह हमला न केवल व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष के लिए भी एक हमला है।

अमित शाह पगला गए हैं!
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान पर कहा है कि अमित शाह पगला गए हैं। उन्हें (अमित शाह) बाबा साहेब से घृणा है। बाबा साहेब महान हैं, भगवान हैं।’

अन्य समाचार