आज आईपीएल का जिस तरह का विकास हो रहा है, शायद ही किसी ने इस बारे में इतना सोचा होगा। क्रिकेट का यह रूप अब एक विशाल त्योहार के तौर पर तब्दील हो चुका है, जिसमें खेल के साथ-साथ ग्लैमर भी नजर आता है। मैच के हर चौके-छक्के पर चियरलीडर्स का कमर लचकाने का अंदाज भी आईपीएल में देखने को मिला, लेकिन अब इस क्रिकेट के इस महासंग्राम में कई सवाल उठने लगे हैं कि क्या वाकई यह क्रिकेट है? दरअसल, हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी आऱ अश्विन ने आईपीएल पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कभी-कभी उन्हें आश्चर्य होता है कि क्या आईपीएल भी क्रिकेट है। अश्विन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, ‘जब मैं आईपीएल में एक युवा खिलाड़ी के रूप में आया था, तब मैं केवल बड़े सितारों से सीखना चाहता था, मैंने यह नहीं सोचा था कि १० साल बाद आईपीएल वैâसा दिखेगा। इतने सारे सीजन तक आईपीएल का हिस्सा रहने के बाद अब मैं कह सकता हूं कि आईपीएल बहुत बड़ा है। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या आईपीएल भी क्रिकेट है, क्योंकि आईपीएल के दौरान खेल छिप जाता है या फिर बैकस्टेज में चला जाता है। यह बहुत बड़ा है।’ बता दें कि अश्विन ने आईपीएल में अब तक १९९ मैच खेले हैं, जिसमें ७४३ रन बनाते हुए १७२ विकेट चटकाए हैं। गेंद के साथ उनका औसत २८.७७ का है, जबकि ७.०२ की इकोनॉमी हैं। वे आईपीएल २०२४ में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं।