मुख्यपृष्ठस्तंभसड़क किधर है? सर्विस रोड खस्ताहाल, स्थानीय नागरिक बेहाल

सड़क किधर है? सर्विस रोड खस्ताहाल, स्थानीय नागरिक बेहाल

मनपा मरम्मत कार्य पर कर रही मनमानी, बारिश में बढ़ जाती है परेशानी
सिटीजन रिपोर्टर
मनपा सड़क बनाने और गड्ढे की मरम्मत करने का दावा तो करती है, लेकिन वह भी अधूरा छोड़ देती है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है चेंबूर के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास स्थित सर्विस रोड पर, जहां पर लोगों द्वारा इस सर्विस रोड पर गड्ढे की शिकायत मनपा एम-पश्चिम विभाग में की गई थी, जिसके बाद मनपा ने कुछ गड्ढों की मरम्मत कर दी और बाकी के गड्ढे ऐसे ही छोड़कर चले गए। गड्ढों की वजह से यह समस्या जस की तस बनी हुई है। इसी का जायजा लिया ‘दोपहर का सामना’ की सिटीजन रिपोर्टर संध्या श्रीवास्तव ने। उन्होंने बताया कि कुछ जगह तो मनपा ने सड़क पर पैच वर्क किया है लेकिन बाकी जगह वैसे ही छोड़ दिए हैं, जिससे थोड़ी भी बारिश होने पर वहां पर पानी इकट्ठा हो जाता है और लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बार-बार की जा रही है शिकायत
बता दें कि इस बात की शिकायत मनपा को दोबारा की गई है। उनका कहना है कि जल्द ही इसकी भी मरम्मत की जाएगी, लेकिन यह स्थिति सिर्फ एक इलाके की नहीं है। इस वॉर्ड के तहत कई और इलाके हैं, जहां पर इस तरह के गड्ढे दिखाई देते हैं। ठक्कर बापा इलाका हो या चेंबूर वैंâप या फिर माहुल के रास्ते, सब जगह इस तरह के गड्ढे कहीं न कहीं मिल जाएंगे। स्थानीय नागरिक दीपक आढव के अनुसार, यह स्थिति हमेशा बनी रहती है। उन्होंने कई बार शिकायत भी की है। उनका कहना है कि सर्विस रोड पर बिल्डिंग का काम शुरू है, जिसमें बड़े-बड़े ट्रक आते हैं। उनसे भी गड्ढे हो जाते हैं। उनका कहना है कि यदि इसे सही ढंग से बनाया जाएगा तो दोबारा मदद करने की नौबत नहीं आएगी।
स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारी सुभाष भालेराव का कहना है कि उनकी शिकायत पर मनपा ने तुरंत यहां पहुंचकर रोड को गड्ढा मुक्त किया था, लेकिन उसके बाद भारी बारिश के चलते कुछ जगह फिर से गड्ढे हो गए हैं। अब इन गड्ढों को भी दोबारा भरे जाने के लिए मनपा तैयार है। सुभाष भालेराव के अनुसार, मनपा को एक ही बार में सड़क को बेहतर बना देना चाहिए, ताकि बार-बार की यह परेशानी न रहे। उनका कहना है कि शिकायत पर मनपा ने तुरंत कार्रवाई कर गड्ढों की मरम्मत का दावा किया था।

अन्य समाचार