मुख्यपृष्ठग्लैमरसना से राय किसने मांगी!

सना से राय किसने मांगी!

सना खान ने एक्टिंग को भले ही अलविदा कह दिया हो, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने जा रहीं सना ने अपने नए ब्लॉग में बच्चे के बाद होनेवाले डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के बारे में बात क्या की, लोगों के निशाने पर आ गर्इं। सना ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘अगर नई मांएं पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं तो इसके बारे में ज्यादा न सोचें। इसे जाने दें, क्योंकि आखिर में ये आपकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित करता है। ये मुश्किल है। लाइफ स्टाइल बदल जाती है। अचानक आपके बगल में एक नया व्यक्ति होता है, जो रोता हुआ उठता है। आपकी नींद का साइकल बदल जाता है… मैंने भी ऐसी ही कई चीजें देखी हैं।’ सना ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि बच्चे को दूध पिलाते समय मुझे थकान महसूस होती थी और नींद आ जाती थी। ये बहुत नॉर्मल बात है। घर में १०० लोग होने पर भी व्यक्ति अकेलापन महसूस कर सकता है। मैं भी इससे गुजर चुकी हूं, लेकिन जब आप लगातार खुद से कहते हैं कि आप उदास हैं तो कहीं न कहीं आप इसे महसूस करना शुरू कर देते हैं। इसे दूर करने की कोशिश करें। अपनी आध्यात्मिकता को बेहतर बनाने की कोशिश करें।’ सना की इन बातों पर एक यूजर ने लिखा, ‘वो कितनी बेवकूफ है? वो लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसी बातें कह रही है और करती है।’ दूसरे ने लिखा, ‘वो या कोई भी सेलिब्रिटी मेंटल हेल्थ के बारे में बात क्यों करता है, जब वो प्रोफेशनल नहीं है! उनकी राय किसने मांगी?’

अन्य समाचार