सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी जोर पकड़ता जा रहा है। हाल ही में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड मामले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है, जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में घुसपैठियों के मुद्दे पर शेख हसीना का नाम लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया है। उन्होंने सवाल किया कि साढ़ें १० साल से बांग्लादेश की सीमा से बंगाल, असम, त्रिपुरा, झारखंड, बिहार, यूपी पार कर के बांग्लादेशी और रोहिंग्या दिल्ली कैसे आ गए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा, शेख हसीना कहां हैं? शेख हसीना को कहां छुपा रखा है, कहां बसा रखा है? इसी के साथ उन्होंने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने के मुद्दे पर हरदीप सिंह पुरी से पूछताछ करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा, हरदीप सिंह पुरी ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने दिल्ली में रोहिंग्या को बसाया है, उनसे पूछताछ की जाए कि उन्होंने दिल्ली में रोहिंग्या को कहां-कहां बसाया है?