आमिर खान की फिल्म `दंगल’ से बॉलीवुड में कदम रखनेवाली बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपनी शानदार एक्टिंग के साथ डाउन-टू-अर्थ बिहेवियर के लिए जानी जाती हैं। फातिमा की बॉलीवुड जर्नी कई लोगों को प्रेरित करती है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आमिर खान या शाहरुख खान में से कौन उनका फेवरेट है। फातिमा ने बताया है कि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं। ह्यूमन ऑफ सिनेमा को दिए इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने बताया कि मैं शाहरुख खान की फैन हूं लेकिन मुझे लगता है कि आमिर खान ने हमें ‘रंग दे बसंती’, ‘पीके’, ‘पीपली लाइव’ जैसी कई फिल्में दी हैं और ये सारी फिल्में एक-दूसरे से अलग हैं। फातिमा से जब पूछा गया कि उन्हें कौन-सी फिल्में इंफ्लूएंस करती हैं तो उन्होंने कहा, ‘कुछ कुछ होता है’। मुझे शाहरुख बहुत पसंद हैं, जिस तरह का रोमांस…रोमांस क्या है, मैं कैसा चाहूंगी… देखिए रोमांस या बदला लेने के बहुत से विचार आते हैं, जो हम देखते हैं, जैसे कोई ऐसा हो, कोई ऐसा हो जो मेरा इस तरह ख्याल रखे…मैं नहीं जानती। वर्कफ्रंट की बात करें तो फातिमा जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ में नजर आनेवाली हैं।