मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनावी माहौल में कौन दे रहा बमों की धमकी? ...जांच एजेंसियों को...

चुनावी माहौल में कौन दे रहा बमों की धमकी? …जांच एजेंसियों को नहीं लग रहा कोई सुराग

स्कूलों, एयरपोर्ट और अस्पतालों के बाद अब तिहाड़ जेल के लिए आया मेल
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
चुनावी माहौल में रोजाना विभिन्न संस्थानों को बमों से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। कल सुबह पहले अस्पतालों और फिर बाद में तिहाड़ जेल को ही बम से उड़ाने की धमकियां आर्इं। ये सभी धमकियां मेल से आ रही हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां अभी तक इस मामले में खाली हाथ हैं कि ये धमकियां कौन दे रहा है?
बता दें कि गत १ मई से इन धमकियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है। उस दिन दिल्ली में १०० से ज्यादा स्कूलों में बम होने के मेल आए। जांच एजेंसियों ने जब मेल का आईपी एड्रेस का पता लगाया तो वह विदेश का निकला। खास बात यह है कि अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसे में इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं यह किसी की कोई शरारत तो नहीं है? इस बात की संभावनाएं भी व्यक्त की जा रही हैं कि कहीं चुनाव के वक्त वोटिंग को प्रभावित करने के लिए तो ऐसे मेल नहीं भेजे जा रहे हैं? गौरतलब है कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल आने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले दिल्ली के स्कूलों में बम के मेल आए। इसके बाद एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना आई। कल सुबह चार अस्पतालों में बम होने के मेल आने के बाद अब तिहाड़ जेल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जेल के डीजी के पास ईमेल आया है। तिहाड़ जेल को बम की धमकी भरा मेल आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया।

अन्य समाचार