मुख्यपृष्ठग्लैमरकौन है कृति का सनशाइन 

कौन है कृति का सनशाइन 

इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन अब तक कई भारी-भरकम बजट वाली फिल्मों में भी अपने काम का डंका बजा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अब तक अपनी लाइफ में जितना भी काम किया है लोगों ने उनके काम को खूब सराहा है। अपने हर किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल भी खूब लूटा है। सोशल मीडिया पर भी वह अपने फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं। कृति अक्सर अपनी पोस्ट से फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं। अब उन्होंने अपनी एक परफेक्ट स्किन को फ्लॉन्ट करते हुए खुलासा किया कि इसमें ‘कोई फिल्टर नहीं’ है। अपने इस लेटेस्ट लुक में भी एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कार में ट्रैवल करते हुए एक वीडियो शेयर किया। क्लिप में उनके चेहरे पर सूरज की किरणें पड़ती नजर आ रही हैं वह पाउट करते हुए और गोल्डन ग्लो फ्लॉन्ट करते हुई दिखाई देती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मॉर्निंग माय सनशाइन! नो फिल्टर, सन प्लस सनस्क्रीन।’ अब फैंस इनके कैप्शन को देख कर इस बात का अंदाजा भी लगा रहे हैं कि इन्होंने किसे अपना सनशाइन कहा है।

अन्य समाचार