• पुलिस जांच से पता चलेगी सच्चाई
सामना संवाददाता / ठाणे
सोमवार की रात शाहपुर तालुका (जिला ठाणे) के सरलांबे गांव की सीमा में समृद्धि राजमार्ग के गर्डर की स्थापना के कार्यस्थल पर एक दुर्घटना में २० लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि ठेकेदार कंपनियों की लापरवाही ही इसकी वजह है। इसके तहत नवयुग इंजीनियरिंग और वीएसएल प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि हादसा समृद्धि हाईवे के पिलर पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन से हॉरिजॉन्टल गर्डर चढ़ाने के दौरान हुआ। घटना के बाद से ही कई कर्मचारी डरे हुए हैं और कुछ भी बोलने की मानसिक स्थिति में नहीं हैं। क्या ऑपरेशन से पहले मशीन का परीक्षण किया गया था? पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करेगी जैसे कि संभावित दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सभी मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे या नहीं। यदि नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी और वीएसएल ने लापरवाही बरती होगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शाहपुर पुलिस निरीक्षक श्रीकांत पारद से पूछा गया कि कंपनी के किस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तो उन्होंने कहा कि जांच जारी है। उन्होंने इससे ज्यादा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
पांच पुलों के ठेकेवाला ठेकेदार
इस कंपनी को शाहपुर तालुका में बिरवाड़ी से आमने तक ३७ किमी की दूरी में पांच पुलों का काम सौंपा गया है। इनमें सरलांबे, खुटगर, दोराचा पाड़ा, चिराडपाड़ा, आमने में काम चल रहा है। यह हादसा उस समय हुआ, जब सरलांबे में पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। यह काम सितंबर २०२३ तक पूरा होना था। कंपनी के डीजीएम ईश्वर राव ने बताया कि कंपनी ने दो साल पहले यानी जून २०२० में पुल का काम शुरू किया था।
मजदूरों पर दबाव
जब बुधवार को समृद्धि मार्ग के कार्यस्थल पर मजदूरों के आधार शिविर का दौरा किया गया तो कई मजदूर घर चले गए थे। कुछ मजदूर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। संपर्क करने पर कोई भी दुर्घटना को लेकर ठेकेदार द्वारा बरती गई सुरक्षा सावधानियों के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं था।