सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज टूर के लिए दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। भारतीय टेस्ट टीम में ४ युवा ओपनर्स को जगह मिली है। अब टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रोहित शर्मा को मौका मिला है। पिछले कुछ समय से रोहित के साथ गिल ने ओपनिंग की है। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन २०२३ के फाइनल में गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जबकि जायसवाल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाई प्लेयर्स के रूप में शामिल थे। अब वह वेस्टइंडीज टूर पर डेब्यू करने के प्रबल दावेदार बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल २०२३ में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने आईपीएल २०२३ के १४ मैचों में ६२५ रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जौहर मनवाया है। उन्होंने ३२ लिस्ट ए के मैचों में १,५११ रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन और निखरकर सबके सामने आया है। उन्होंने सीएसके की टीम को ५वां खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। उन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है। गायकवाड़ इससे पहले भारतीय टीम के लिए १ वनडे और ९ टी-२० मैच खेल चुके हैं।