ओ… तो आखिरकार, बॉलीवुड की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना ने पार्टनर के बारे में खुलकर बता ही दी। हालांकि, उन्होंने किसी के नाम का जिक्र तो नहीं किया लेकिन अपने पार्टनर की क्वालिटी के बारे में जरूर बताया है। मीडिया के साथ अपने एक खास बातचीत में एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह किस चीज के साथ सबसे ज्यादा सहज महसूस करती हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने किसी एक्टर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ बताया कि उन्हें अपने जीवन के हर मोड़ पर अपने पार्टनर की जरूरत है। रश्मिका ने यह भी बताया कि उनके जीवन में प्यार का क्या मतलब है और वह अपने पार्टनर में किन चीजों को प्राथमिकता देना पसंद करती हैं। वैसे एक्ट्रेस का बयान ऐसे समय में आया है, जब पैंâस ने यह अनुमान लगाया था कि विजय और रश्मिका डेटिंग कर रहे हैं। वैसे, रश्मिका, अपने होनेवाले पार्टनर की खुबियां तो आपने बता दी लेकिन उसका नाम नहीं बताया, ऐसा क्यों, वैसे अब नाम भी बता ही दो…! और यह भी बता दो कि आपकी लाइफ के `वो’ कौन है…?