कौन है वो…!

कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छिपते। अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैंस का दिल जीतनेवाली श्रद्धा कपूर ने न तो कभी अपने रिलेशनशिप में होने की खबर को ऑफिशियल किया और न ही कभी ब्रेकअप को लेकर कोई रिएक्शन दिया। खैर, पिछले दिनों राहुल मोदी के साथ एक खूबसूरत सेल्फी शेयर करनेवाली श्रद्धा ने लिखा था कि ‘दिल रख ले नींद तो वापस दे दे यार।’ इस पोस्ट के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरों को जोरदार हवा मिल रही है। हाल ही में नजर आईं श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गुलाबी जैकेट और नीले रंग की लेगिंग के साथ फ्लैट्स पहने हुए कैजुअल लुक में दिखाई देनेवाली श्रद्धा जैसे ही अपनी कार की ओर बढ़ती हैं उनके मोबाइल के वॉलपेपर में पैपराजी को किसी लड़के के साथ उनकी तस्वीर दिखाई दी। श्रद्धा के वॉलपेपर पर शख्स की तस्वीर देख प्रशंसक कयास लगा रहे हैं कि आखिर ये लड़का है कौन? कुछ प्रशंसकों का कहना है कि कहीं यह उनके कथित बॉयप्रâेंड राहुल मोदी तो नहीं हैं? वहीं कई पैंâस उनसे पूछ रहे हैं कि अपने विवाह की खबर वो कब सुनानेवाली हैं?

अन्य समाचार