टीम इंडिया के सत्कार पर विधान परिषद में सत्तादल-विपक्ष में घमासान
सामना संवाददाता / मुंबई
११ साल बाद टी-२० वर्ल्डकप जीतने वाली हिंदुस्थानी टीम का गुरुवार को मुंबईकरों ने जोरदार स्वागत किया, लेकिन विधानमंडल में होनेवाले चार मुंबईकर एथलीटों के सम्मान समारोह को लेकर कल विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। विपक्षी सदस्यों ने तंज कसते हुए कहा कि ये किसका अभिनंदन है, जिन्हें बधाई दी जानी चाहिए, उनकी ही तस्वीरें ही पोस्टर से गायब हो गई हैं। इस पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच जमकर घमासान हुआ। आखिरकार विधान परिषद सभापति ने सत्ता और विपक्ष के सदस्यों को शांत कराया।
प्रश्नोत्तर काल के दौरान कांग्रेस के विधायक भाई जगताप ने हिंदुस्थानी टीम को बधाई देने वाले पोस्टर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पोस्टर पर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों की तस्वीरें थीं। हालांकि, जिन लोगों को बधाई देने के लिए यह पोस्टर लगाया गया था, उनकी तस्वीरें पोस्टर से गायब थीं। टीम इंडिया के अभिनंदन पोस्टर पर खिलाड़ियों के नाम और फोटो कुछ नहीं है। इसमें सिर्फ मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों की तस्वीरें हैं। खिलाड़ियों का सम्मान करना गर्व की बात है। ऐसे ही सबको बुलाओ। हम सब टीम इंडिया का स्वागत करेंगे, लेकिन इस पोस्टर को कोई लीग जीते जाने की तरह दिखाया जा रहा है।
शिवसेना ने किया समर्थन
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के एड. अनिल परब ने भी भाई जगताप का समर्थन करते हुए कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है कि हिंदुस्थान ने विश्व कप जीता है। ये भी अच्छा है कि हमारा विधानमंडल ने टीम इंडिया को सम्मानित करने का फैसला किया है, लेकिन विपक्ष भी इस सदन का सदस्य है। उन्हें भी इस समारोह में शामिल करें। हमें इस सम्मान से क्यों वंचित रखा गया है? उन्होंने कहा कि हम देश के नागरिक हैं। हमारी मांग है कि सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी विधानमंडल को होनी चाहिए। यह ठीक नहीं है कि आपने हमारे विपक्षी नेताओं को इस हद तक पहुंचा दिया है कि हम ऐसे अच्छे कार्यक्रम में भी नहीं आ सकते। यह सही नहीं है।
सभी को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण
अनिल परब ने कहा कि सभी को आमंत्रित करें, सुनहरे पलों के भागीदार हमें भी बनने दें। बस इतनी ही मांग है। इस बीच सभापति ने कहा कि कार्यक्रम पहले से ही तय किया गया था। इसलिए विपक्ष को लिखित निमंत्रण नहीं मिला होगा। उपसभापति ने कहा कि आप सभी को टीम इंडिया के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है।