मुख्यपृष्ठनए समाचारअगला नंबर किसका? ... आधी `आप' ईडी में! ...केजरीवाल को गिरफ्तार करके...

अगला नंबर किसका? … आधी `आप’ ईडी में! …केजरीवाल को गिरफ्तार करके पंजाब-दिल्ली कब्जे का प्रयास

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी `ईडी’ ने गिरफ्तार कर ही लिया। इससे पहले मनीष सिसोदिया,सतेंद्र जैन, संजय सिंह और अन्य नेताओं की गिरफ्तारी ईडी कर ही चुकी है। इस तरह पार्टी के प्रमुख नेताओं की आधी जमात तो `ईडी’ की गिरफ्त में ही आ गई है, जिससे आनेवाले चुनावों में पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों में आम आदमी पार्टी के प्रचार पर विपरीत असर पड़ेगा, जिसका सीधा-सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को पहुंचना तय है। शायद इसी रूपरेखा के तहत जल्दबाजी में `आप’ के एक के बाद एक नेता गिरफ्तार किए जा रहे हैं।

गुरुवार देर शाम ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी। सात बजे से ईडी के अधिकारियों ने केजरीवाल से पूछताछ की। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। केजरीवाल के आवास के बाहर भारी संख्या में `आप’ के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास के आसपास धारा १४४ लागू कर दी।
दरअसल, गुरुवार की शाम ईडी ने कथित शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल को दसवां समन जारी किया था। समन जारी करने के बाद सीएम हाउस में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। ईडी के कई अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी वहां मौजूद थे। तलाशी के बाद ईडी ने सीएम केजरीवाल से पूछताछ शुरू की। यह पूछताछ करीब दो घंटे तक चली। गुरुवार की रात ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
आज होगी कोर्ट में पेशी
आज कोर्ट में केजरीवाल की पेशी होगी। बता दें कि सीएम हाउस के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आतिशी ने कहा, `यह भाजपा की साजिश है। अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री रहेंगे। अगर जरूरत पड़ेगी तो अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। कोई भी ऐसा कानून नहीं है, जो उन्हें जेल से सरकार चलाने से रोकता है। वही दिल्ली के सीएम रहेंगे। यह लड़ाई चलती रहेगी।’ ऐसे में `आप’ ने यह साफ कर दिया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे।

अन्य समाचार