बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और दमदार फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। `गंगूबाई’ से लेकर `डार्लिंग’ तक कई फिल्में ऐसी रही हैं, जिसमें आलिया ने जबरदस्त छाप छोड़ी। इन सबसे इतर बीते दिन आलिया अपनी सादगी के कारण चर्चा में आ गईं। दरअसल, आलिया ने पैपराजी को उसकी चप्पल अपने हाथ से उठाकर दी। अपनी इस बात के लिए वह देखते ही देखते सुर्खियों में आ गईं। इससे जुड़ी आलिया की कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस की यह तस्वीरें बीती रात से जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी मम्मी सोनी राजदान और शाहीन भट्ट के साथ घूमने निकली थीं। आलिया भट्ट का हर एक लुक चर्चा में रहता है, चाहे वह ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न। वहीं बीती रात एक्ट्रेस व्हाइट एंड ब्लू टी-शर्ट और ब्लू ट्राउजर में दिखीं, जिसमें उनका लुक क्यूट लगा।