हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ को लोगों ने काफी सराहा है। इस सीरीज में भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल ने आलमजेब की भूमिका निभाई है। हाल ही में शो के प्रमोशन के दौरान शर्मिन अपनी को-एक्टर संजीदा शेख पर चिल्लाती नजर आर्इं। अब इस चिल्ला-चोट का वीडियो भी खूब वायरल हुआ है। ऐसे में लोग आलमजेब की खूब लानत-मलानत कर रहे हैं। असल में लोगों ने शर्मिन की सपाट एक्टिंग की काफी आलोचना की है, जिसे शर्मिन बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में दिल का गुबार कहीं न कहीं तो फूटेगा ही। मनीषा, सोनाक्षी जैसी सीनियर एक्टर के खिलाफ तो शर्मिन कुछ बोल नहीं सकतीं तो उन्होंने संजीदा शेख को ही निशाना बना लिया। अब पब्लिक को यह सब पसंद नहीं आया है और लोग शर्मिन को पहले तोलो फिर बोलो वाले अंदाज में पहले एक्टिंग सीखने फिर बोलने की सलाह दे रहे हैं। कोई शक!