मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी में थोड़ी देर मूसलाधार बारिश क्या हुई, उसने योगी सरकार को पानी-पानी कर दिया। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हुई जोरदार बारिश के चलते लखनऊ विधानसभा का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से बारिश के पानी से भर गया, जिसके कारण रोज सात नंबर गेट से आने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक नंबर से निकाला गया।
विधानसभा और राजभवन के बीच की सड़क तेज धारा से बह रहे पानी के खतरनाक दृश्य से बड़े नाले का स्वरूप ले लिया था। सपा के एक विधायक को स्कूटर से जाना पड़ा। विधानसभा से थोड़ी दूरी पर स्थित नगर निगम के कार्यालय में वर्षा के पानी की छत से टपकने की खूब चर्चा रही। विकास का थोथा नारा पीटने वाली सरकार नंगी हो गई थी, तभी सपा महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर योगी सरकार पर तंज कसते हुए टि्यूट डाल दिया। शिवपाल सिंह यादव ने एक्स पर लिखा कि बजट की सबसे ज्यादा आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है। एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है, तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिन पूर्वांचल के कुछ जिलों के साथ पश्चिमी इलाकों में बादल जमकर बरसेंगे। प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में बिजली गिरने की आशंका के चलते प्रशासन ने नागरिकों से अपील किया है कि बिना आवश्यता के घर से बाहर न निकलें। करीब 40 मिनट की तेज बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई, जबकि निचले इलाकों में स्थित मकानों में बरसात का पानी प्रवेश कर गया।
बारिश के चलते विधानसभा के भूतल के अलावा लालबाग स्थित नगर निगम के कार्यालय में बरसाती पानी प्रवेश करने से कर्मचारी कामकाज छोड़ कर ऊपरी मंजिल में चले गए। पार्क रोड स्थित विधायक निवास कॉलोनी में बरसात का पानी घुस गया। मुख्यमंत्री आवास के पास पार्क रोड में सड़क टापू में तब्दील में हो गई। अमीनाबाद बाजार में दुकानों में पानी प्रवेश करने से दुकानदार परेशान दिखे। उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में तेज बारिश और ब्रजपात की संभावना जतायी गई है। बारिश होने से हालांकि, लोगों को उमस भरी चिपचिपी गर्मी से फौरी राहत मिली और तापमान में भी कमी दर्ज की गई। बारिश होने से कई इलाकों में बत्ती गुल कर दी गई, जबकि कई क्षेत्रों में लोकल फाल्ट को ठीक करने में बिजलीकर्मी व्यस्त दिखे।