मुख्यपृष्ठखेलआईपीएल चैंपियन बनने से क्यों चूकी टीम कोहली!

आईपीएल चैंपियन बनने से क्यों चूकी टीम कोहली!

विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए लेकिन जो हर टूर्नामेंट में हर एक टीम के लिए महत्वपूर्ण और सपना होता है, वह है `ट्रॉफी’…! वह चमचमाती ट्रॉफी ही आरसीबी के नसीब में नहीं आ रही, जिसके लिए विराट वर्षों से छटपटा रहे हैं। इस बार भी बैंगलोर के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद उनकी आंखों में आंसू साफ देखे गए, जिससे यह साबित होता है कि कैसे दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज एक ट्रॉफी के लिए तरस रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक बार फिर आईपीएल चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। विराट की धांसू बल्लेबाजी के बावजूद आरसीबी चैपिंयन बनने से चूक रही है। आईपीएल-१६ के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वैसे बता दें कि बैंगलोर के पास विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल जैसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं। लेकिन इसके बावजूद ये टीम चैंपियन नहीं बन पाती। इस बार तो बैंगलोर प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद एक बार फिर आरसीबी के फैंस का दिल टूट गया। अगर समूचे टीम की बात की जाए तो ऐसे कई कारण हैं जो यह दिखाते हैं कि आखिर क्यों हर बार टीम कोहली चैंपियन बनने से चूक जाती है। गौरतलब है कि आरसीबी के पास विराट के तौर पर कमाल के बल्लेबाज जरूर मौजूद हैं लेकिन उसके पास उनके अलावा कोई ऐसा भारतीय बल्लेबाज नहीं है जो अपने दम पर मैच जिता सके। इसके अलावा गेंदबाजी में भी आरसीबी का यही हाल है। मोहम्मद सिराज ने इस सीजन में १९ विकेट हासिल किए लेकिन उनके अलावा आरसीबी के पास कोई ऐसा भारतीय गेंदबाज नहीं रहा जो अपनी छाप छोड़ सके। इस बार टीम के खिलाड़ियों की चोट भी इसकी एक बड़ी वजह बनी रही। वैसे तो किसी भी खिलाड़ी को कभी भी चोट लग सकती है। लेकिन ये बात ध्यान रखना जरूरी है कि आपको बड़े नाम नहीं, बल्कि अच्छी फिटनेस वाले खिलाड़ी मैच जिताते हैं। आरसीबी को इस सीजन में अपने अहम खिलाड़ियों की चोट भारी पड़ गई। जॉश हेजलवुड ३ ही मैच खेल सके। सीजन से पहले रजत पाटीदार को लगी चोट भी आरसीबी को भारी नुकसान कर गई। अत: ऐसे कई कारण हैं जो आरसीबी की जीत की राहों में रोड़ा बने हुए थे।

कोहली छोड़ सकते हैं आरसीबी
इसी बीच आरसीबी के फैंस को हैरान करनेवाली एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि बैंगलोर के लिए २३७ मैच खेल चुके पूर्व कप्तान विराट कोहली अब फ्रेंचाइजी को अलविदा करने का मन बना रहे हैं, उनके लिए कई अन्य आईपीएल टीमों से ऑफर है लेकिन एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिस पर विराट कोहली मुहर लगा सकते हैं।

अन्य समाचार