टीम इंडिया ने जब १७ साल बाद टी-२० वर्ल्डकप की ट्रॉफी जीती तो कप्तान रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रोहित शर्मा खुशी मनाने की जगह पिच पर गिरकर रोने लगे। रोहित शर्मा के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। जीत के जश्न के बाद रोहित को बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाते देखा गया। पिच की मिट्टी का स्वाद चखने के बाद से रोहित ने टीम इंडिया पर झंडा भी पिच पर गाड़ दिया। रोहित के बारबाडोस पिच की मिट्टी खाने की तस्वीर देख फैंस काफी खुश तो हुए, लेकिन हिटमैन ने ये मिट्टी क्यों खाई? इसका जवाब विनर बनने के दो दिन बाद रोहित ने दिया है। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा भारत के चैंपियन बनने के बाद अपने मन की बात कहते हुए नजर आए। रोहित शर्मा ने कहा, `देखिए, वे चीजें वास्तव में हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं उनका वर्णन कर सकता हूं, क्योंकि ये कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था। यह सब था, आप जानते हैं, जो कुछ भी सहज रूप से आ रहा था, मैं उस पल को महसूस कर रहा था, जब मैं पिच पर गया, क्योंकि उस पिच ने हमें ये खिताब दिया। हमने उस विशेष पिच पर खेला और हमने खेल जीता, वह खास मैदान भी मुझे अपने जीवन में हमेशा याद रहेगा और इसलिए मैं उसका एक टुकड़ा अपने पास रखना चाहता था। वे पल बहुत-बहुत खास हैं और वह स्थान जहां हमारे सभी सपने सच हुए, तो इसके पीछे यही भावना थी।’