सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मणिपुर जल रहा है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, बच्चों की हत्या हो रही है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बेशर्मी से हंसते-हंसते, मजाक करते हुए और विपक्ष का मजाक उड़ाते हुए भाषण दे रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि ये व्यवहार भारत के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। मुझे पता है कि पीएम मोदी मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं? लेकिन मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा, ऐसा कहकर राहुल गांधी ने चुटकी भी ली।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में १३३ मिनट का भाषण दिया, लेकिन मणिपुर पर सिर्फ २ मिनट ही बोले।
मणिपुर जल रहा है, महिलाओं से बलात्कार हो रहा है, बच्चे मर रहे हैं और प्रधानमंत्री मुस्कुरा रहे हैं, चुटकुले बना रहे हैं और विपक्ष का मजाक उड़ा रहे हैं।
मामला कांग्रेस का नहीं, ‘इंडिया’ का नहीं, बल्कि मुद्दा मणिपुर हिंसा का है, जिसे प्रधानमंत्री भूल गए। प्रधानमंत्री संसद में बेशर्मी से हंस रहे थे। ये व्यवहार भारत के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता..
मोदी मणिपुर की आग बुझाना नहीं, बल्कि भड़काना चाहते हैं।
मुझे भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। मणिपुर सेना को सौंप दो। दो-तीन दिन में शांति हो जाएगी, लेकिन मोदी सरकार ऐसा नहीं करना चाहती।
मुझे पता है कि मोदी मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं, लेकिन मैं इसे सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा।