मुख्यपृष्ठखेलक्यों टीम में नहीं चुने गए? ...सरफराज का खुला राज

क्यों टीम में नहीं चुने गए? …सरफराज का खुला राज

टीम इंडिया चंद दिनों बाद वेस्टइंडीज जानेवाली है। वहां उसे टेस्ट, वनडे और टी२० तीनों फॉर्मेट में खेलना है। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। बाकी सब तो ठीक है पर घरेलू टीम में खेलनेवाले एक स्टार खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है, जिससे हर कोई हैरान है। यह खिलाड़ी सरफराज खान हैं। सरफराज को जगह नहीं मिलने पर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी आलोचना की थी। २५ साल के सरफराज खान ने अबतक ३७ फर्स्ट क्लास मैचों में ३,५०५ रन बनाए हैं, जिसमें १३ शतक और ९ अर्धशतक निकले। सरफराज का उच्चतम स्कोर नाबाद ३०१ और औसत लगभग ८० का है। मगर अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने दावा किया कि इस पैâसले के पीछे मुंबई के बल्लेबाज की खराब फिटनेस और अनुशासन में कमी बड़ा कारण है। टीम के चयन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘इस तरह की नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनका चयन नहीं हो पा रहा है। ‘सरफराज को अपना वजन कम करना होगा’ उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘क्या चयनकर्ता नासमझ हैं, जो लगातार दो सीजन में ९०० से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज करेंगे? टीम में चयन नहीं होने के पीछे एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस है, जो इंटरनेशनल लेवल की नहीं है। सरफराज को इस मामले में काफी मेहनत करनी होगी और अपना वजन कम करके अधिक फिटनेस के साथ वापसी करनी होगी। चयन के लिए केवल बल्लेबाजी ही एकमात्र मानदंड नहीं है।’

अन्य समाचार

पहला कदम