मुख्यपृष्ठखेलकैप्टन पर किचकिच क्यों? ...रोहित और श्रेयस पर छिड़ी बहस

कैप्टन पर किचकिच क्यों? …रोहित और श्रेयस पर छिड़ी बहस

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ २ मैचों की टेस्ट सीरीज को १-० से अपने नाम करने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप २०२३-२५ के संस्करण की शुरुआत शानदार तरीके से की है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने इस टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इस साल के अंत में साउथ अप्रâीका के दौरे पर २ मैचों की खेलनी है। अब उससे पहले टेस्ट में नए कप्तान को लेकर एक बहस भारतीय क्रिकेट में देखने को मिल रही है। वनडे वर्ल्ड कप-२०२३ के बाद भारतीय टीम में कई तरह के बदलाव दिखना तय माना जा रहा है। कोचिंग स्टाफ से लेकर कप्तानी के मोर्चे पर यह चेंज दिख सकता है। ऐसे में टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन हो सकता है? इसको लेकर श्रीलंका के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी चामिंडा वास ने रिपब्लिक वर्ल्ड को दिए बयान में श्रेयस अय्यर का नाम सुझाया है। चामिंडा वास ने अपने बयान में कहा कि श्रेयस काफी अच्छे कप्तान साबित होंगे। अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाने के साथ उनके पास नेतृत्व करने के काफी अच्छे गुण मौजूद हैं। जिस तरह से मैं देख रहा हूं उस आधार पर कह सकता हूं कि वह टीम को काफी अच्छी तरह से संभाल सकते हैं। यह टीम को आगे लेकर जाने के लिए कप्तान के तौर पर सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। बता दें कि श्रेयस इस समय पीठ की सर्जरी होने के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में प्लेइंग ११ का हिस्सा होने के बावजूद श्रेयस बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भी नहीं उतरे थे। आगामी एशिया कप में उनकी टीम में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है।

 

अन्य समाचार

फेक आलिया