मुख्यपृष्ठनए समाचार१८ साल में २५ बार घर छोड़कर भागी पत्नी ...परेशान पति ने...

१८ साल में २५ बार घर छोड़कर भागी पत्नी …परेशान पति ने लगाई मदद की गुहार

यूपी के बरेली निवासी एक शख्स ने एसपी से शिकायत की है कि शादी के १८ साल में उसकी पत्नी २५ बार भाग चुकी है और उस पर २ केस दर्ज करा चुकी है। शख्स ने बताया कि पत्नी को लगता है कि मैं उसे मार दूंगा। मैंने मकान-कार सब उसके नाम लिख दिया है।
बकौल शख्स, डॉक्टर्स ने उसकी पत्नी को स्किजोफ्रेनिया का मरीज बताया है। परेशान पति का कहना है कि वह दिल्ली में टैक्सी चलाता है और बार-बार बरेली कोर्ट आने की वजह से उसका सारा पैसा कोर्ट की कार्यवाही में ही खर्च हो जाता है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, बरेली के किला क्षेत्र के रहने वाला यह पति दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर है। उसने एसएसपी ऑफिस में शिकायत करते हुए कहा कि उनकी शादी २००६ में हुई थी और पहले कुछ साल सब ठीक चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे उसकी पत्नी ने घर छोड़ने और छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करने की आदत बना ली। शादी के १८ सालों में उसकी पत्नी २५ बार घर छोड़कर अपने माता-पिता के घर भागी और हर बार नई समस्याएं खड़ी कर दीं।

अन्य समाचार