सामना संवाददाता / कल्याण
पति का गला दबाकर निर्मम हत्या करने वाली पत्नी को टिटवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर सलांखों के पीछे पहुंचा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, टिटवाला के बनेली क्षेत्र की रहनवाली एक महिला ने अपने पति का मात्र इसलिए गला दबा कर हत्या कर दी, क्योंकि उसका पति दारू पीकर उससे झगड़ा करता था। बता दें कि टिटवाला के बनेली क्षेत्र की रहनेवाली रीना (काल्पनिक नाम) नामक महिला का पति राजू मोरे (काल्पनिक नाम) को दारू पीने की आदत थी और वह दारू पीकर घर आता था और पत्नी के साथ लड़ाई करता था। तीन अगस्त को भी उसका झगड़ा हुआ, जिससे गुस्साई पत्नी ने पति का गला दबाकर मौत के घाट सुला दिया। पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को पता चला कि राजू की गला दबा कर हत्या की गई है। पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। फिलहाल, टिटवाला पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू किया है।