मुख्यपृष्ठनए समाचारपिज्जा नहीं दिलाई तो मायके गई पत्नी

पिज्जा नहीं दिलाई तो मायके गई पत्नी

पति-पत्नी में अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं। कभी-कभी इन विवादों के चलते रिश्ते टूटने की कगार पर भी पहुंच जाते हैं। अब देखिए न, यूपी के आगरा में एक पत्नी सिर्फ पिज्जा नहीं मिलने की वजह से अपने पति को छोड़कर मायके चली गई। आगरा पुलिस के परामर्श केंद्र में एक कपल का मामला आया, जिससे पुलिस भी हैरान हो गई। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार, पत्नी कई दिनों से पिज्जा खाने की मांग कर रही थी, लेकिन पति स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था। एक दिन जब पत्नी ने पिज्जा खाने की जिद की, तो पति ने उसे पिज्जा की जगह एक गिलास गर्म दूध दे दिया। इससे नाराज पत्नी ने दूध का गिलास फेंक दिया। उस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी मायके चली गई। इसके साथ ही वह पिछले २ माह से अपने मायके में ही रह रही है। आगरा परिवार परामर्श केंद्र में इस मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों के बीच समझौता हुआ कि पत्नी की सेहत ठीक होते ही पति उसे पिज्जा खिलाएगा। इसके बाद दोनों पति-पत्नी हंसी-खुशी अपने घर वापस लौट गए।

अन्य समाचार

आया वसंत