आखिरी बार ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आनेवाले रणबीर कपूर जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आनेवाले हैं, जिसकी रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, ये फिल्म ५ भाषाओं में हिंदी तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर २८ सितंबर को रिलीज किया जाएगा। हाल में फिल्म का एक धांसू पोस्टर जारी किया गया है, जिसके साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। एक्टर के फैंस काफी समय से उनकी इस फिल्म के पोस्ट और टीजर का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होनेवाला है। पोस्ट को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया और साथ ही बताया कि ये फिल्म कब रिलीज होनेवाली है।