• आदित्य ठाकरे करेंगे नेतृत्व
सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा का कार्यकाल खत्म हुए एक साल बीत गए, लेकिन मनपा का चुनाव कराने की हिम्मत असंवैधानिक मिंधे सरकार में नहीं है। मनपा द्वारा जनता के पैसों की लूट शुरू है। जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च किए जा रहे हैं। मुंबई का कोई माई-बाप नहीं बचा है। गद्दारों की इस लूटमार और भ्रष्टाचार का जवाब पूछने के लिए आगामी एक जुलाई को शिवसेना की ओर से मनपा पर विराट मोर्चा निकाला जाएगा, ऐसी घोषणा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल की। इस मोर्चे का नेतृत्व शिवसेना नेता व विधायक आदित्य ठाकरे करेंगे।
आगामी चुनाव की पृष्ठभूमि पर उद्धव ठाकरे ने कल दादर स्थित शिवसेना भवन में नगरसेवकों से संवाद साधा। इसके बाद पत्रकार परिषद लेकर उन्होंने यह जानकारी साझा की। सड़क के नाम पर, जी-२० के नाम पर दिनदहाड़े पैसों की बर्बादी शुरू है। सड़क घोटाला, कंक्रीट घोटाला दिनदहाड़े चल रहा है। नगरसेवकों के रहते हुए प्रस्तावों पर सर्वदलीय प्रतिनिधियों के सामने चर्चा होती है, उसके बाद मंजूरी-नामंजूरी मिलती है, इसके बाद ठेका दिया जाता है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई का माई-बाप ही नहीं बचा है। हर तरफ से बर्बादी शुरू है। मनपा के इस भ्रष्टाचार की पोल खोलनी ही चाहिए, ऐसा उद्धव ठाकरे ने कहा।
शिवसेना की सत्ता आने के बाद मुंबई मनपा की तिजोरी में ९२ हजार करोड़ रुपए की वृद्धि हुई थी, जो एफडी के रूप में थी। उससे ही मुंबईकरों के लिए कोस्टल रोड और अन्य विकास कार्य मनपा कर रही थी। अब किसी भी काम के लिए बेझिझक वो पैसा निकाला जा रहा है। अब तक सात-आठ से नौ हजार करोड़ उसी एफडी में से इस्तेमाल किया गया है, ऐसा आरोप उद्धव ठाकरे ने लगाया। जनता के इन पैसों का हिसाब सरकार और मनपा के प्रशासक को देना ही पड़ेगा, ऐसा भी उन्होंने ललकारते हुए कहा।
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
कोविड काल के दौरान मनपा में भारी भ्रष्टाचार होने के आरोप का मुद्दा मीडिया ने इस दौरान उठाया, इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चल रही है, फिर ९२ हजार करोड़ की डिपॉजिट वैâसे बच गई। उस समय मनपा में नगरसेवक भी थे। वैâग की रिपोर्ट में भी ऐसा कोई जिक्र नहीं है। एपिडेमिक एक्ट था, डिजास्टर एक्ट था। टेंडर के बगैर कोई बात नहीं हुई है। कहीं भी कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री सहायता कोष पर जवाब मांगने के लिए किसी को नहीं रखा, लेकिन मनपा के खर्चों पर सबकी निगाहें थीं। खुद ही चोर-चोर चिल्लाने पर लोगों का ध्यान भटक जाता है, ऐसी यह मिंधे सरकार की करतूत है।
हमारी सरकार आने दो फिर निकालेंगे इनके काले चिट्ठे
भाजपा या मिंधे गुट के लोगों पर कोई आरोप लगता है, तो उन्हें क्लीन चिट मिल जाती है। हमारी सरकार आने दो फिर सबके काले चिट्ठे बाहर निकालेंगे। किसने दिया, क्यों दिया, सब बाहर आएगा। कोई निवृत्त हुआ होगा तब भी। ऐसी ठोस चेतावनी भी उद्धव ठाकरे ने इस दौरान दी। पत्राचाल घोटाले की जांच निवृत्त न्यायाधीश के माध्यम से कराई जाएगी, ऐसा मिंधे गुट की तरफ से कहा जा रहा है, मीडिया द्वारा पूछे गए इस सवाल पर उन्होंने उक्त बातें कहीं।
देवेंद्र फडणवीस मतलब दिल्लीश्वरों की आवड़ाबाई
नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन बनाई है, ऐसा बयान देनेवाले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की वर्धापन दिन समारोह में उद्धव ठाकरे ने जमकर खबर ली थी। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उद्धव ठाकरे ने उसे आधा ही सुना, वे अर्धवटराव हैं। उद्धव ठाकरे ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि पपेट शो करनेवाले रामदास पाध्ये के अर्धवटराव और आवडाबाई ये दो पात्र थे। मैं अर्धवटराव हूं तो क्या फिर फडणवीस दिल्लीश्वरों की आवड़ाबाई हैं, लेकिन अब वो नावड़ाबाई हो गए हैं। इस तरह उद्धव ठाकरे ने उनकी खिल्ली उड़ाई।
भाजपा मतलब औरंगजेब के मुद्दों पर दंगे करने वाली औरदंगाबाद
प्रकाश आंबेडकर औरंगजेब के कब्र पर गए, इस पर भी मीडिया ने उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा, जिस पर उन्होंने कहा कि जब युति थी, तब आडवाणी भी जिन्ना की कब्र पर नतमस्तक हुए थे। वर्तमान प्रधानमंत्री भी नवाज शरीफ के जन्मदिन का केक खाने के लिए गए थे। लोगों को इतिहास में उलझाए रखने में उन्हें मजा आता है। किसी का चेहरा नहीं चल रहा हो तो जय बजरंग बली करते हैं। कभी दाऊद का तो कभी औरंगजेब का चेहरा उपयोग करते हैं। औरंगजेब के मुद्दे पर दंगा भड़कानेवाले ये औरदंगाबाज हैं, ऐसा तंज उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर कसा।
गद्दारी की मुहर नहीं पोंछी जाएगी
सोशल मीडिया पर गद्दार दिन को लेकर पोस्ट करने के कारण शिवसैनिकों को हिरासत में लिया जा रहा है। इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वैश्विक गद्दार दिन की मांग शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने यूनो के पास की है। आखिरकार, गद्दार गद्दार ही रहेंगे। कुछ भी बन जाएं तब भी उनके माथे पर लगी गद्दारी की मुहर पोंछी नहीं जाएगी।