मुख्यपृष्ठखेलश्रीलंका को हराएंगी हरमन की छोरियां!

श्रीलंका को हराएंगी हरमन की छोरियां!

महिला एशिया कप टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को १० विकेट से पराजित किया था। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी छोरियां अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए श्रीलंका को हराने का पूरा प्रयास करेंगी। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को कोई मौका नहीं दिया है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है, लेकिन टीम प्रबंधन गेंदबाजों विशेषकर दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह के प्रदर्शन से काफी खुश होगा। दीप्ति ने टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक ९ विकेट लिए हैं, जबकि रेणुका सात विकेट लेकर तालिका में तीसरे नंबर पर हैं। इन दोनों का इकोनॉमी रेट भी शानदार है, जिसका मतलब है कि उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है। इन दोनों की कसी गेंदबाजी का फायदा भारत के अन्य गेंदबाजों को भी मिला है। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव इसका उदाहरण हैं, जिन्होंने अभी तक ५.५ के इकोनॉमी रेट से ६ विकेट लिए हैं।

अन्य समाचार